REEL के लिए जान की बाजी- चलती गाड़ियों के बीच बाइक पर स्टंटबाजी

REEL के लिए जान की बाजी- चलती गाड़ियों के बीच बाइक पर स्टंटबाजी

गुरुग्राम। REEL के लिए जान की बाजी लगाकर चलती गाड़ियों के बीच तेज स्पीड बाइक पर खड़े होकर स्टंट बाजी कर रहा युवक अचानक नीचे गिरा। आधा दर्जन पलटिया खाते हुए सड़क पर गिरे युवक को अन्य लोगों ने बचाया। इस दौरान उसकी बाइक आगे जाकर चलती गाड़ी से टकरा गई।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर जान की बाजी लगाते हुए REEL के लिए स्टंट करने का एक खतरनाक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हरियाणा में दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर बॉर्डर के पास का होना बताए जा रहे इस खतरनाक स्टंट के वीडियो में एक युवक REEL के लिए जान की बाजी लगाकर हाईवे पर चलते ट्रैफिक के बीच बाइक पर खड़ा होकर चल देता है।


थोड़ा आगे जाने के बाद बाइक पर खड़ा युवक धड़ाम से सड़क पर गिर जाता है और 6 गुलाटिया मारता है। इस दौरान सड़क चल रही उसकी बाइक आगे चलने के बाद एक गाड़ी से टकरा जाती है।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जान की बाजी वाले इस स्टंट का वीडियो बनाया और उन्होंने ही बीच सड़क पर तेजी के साथ दौड़ती गाड़ियों के बीच गिरे युवक को सड़क से उठाया।

ईश्वर की यह भी बहुत बड़ी मेहरबानी और चमत्कार ही रहा कि चलती बाइक से चलती गाड़ियों के बीच गिरे युवक को चोट नहीं लगी।

हैरानी की बात यह है कि दिन के उजाले में अंजाम दिए गए इस स्टंट को रोकने के लिए पुलिस के जवान भी दूर तक दिखाई नहीं दे रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top