कुछ हमलों की बाबत याद दिलाना शिक्षिका को पडा महंगा- FIR दर्ज

कुछ हमलों की बाबत याद दिलाना शिक्षिका को पडा महंगा- FIR दर्ज

बिजनौर। एक निजी स्कूलों में शिक्षिका के पद पर तैनात महिला को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भाजपा से जोड़ना और उसे पब्लिक को याद दिलाना भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाली टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर ने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक पोस्ट डालकर लिखा था कि यह सभी आतंकी हमले भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए हैं।

टीचर ने यह भी लिखा कि यह सभी हमले इलेक्शन से पूर्व हुए हैं। पोस्ट वायरल होने के बाद थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लोगों में नफरत और अशांति फैलाने का प्रयास किया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर तुरंत हरकत में आई पुलिस ने पब्लिक को पिछले वर्षों में हुए हमलों की याद दिलाने वाली शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top