ओ मेरे भाई- बाईक की कार बनाई- छह ने भरा फर्राटा- उखाड लो पूंछ

ओ मेरे भाई- बाईक की कार बनाई- छह ने भरा फर्राटा- उखाड लो पूंछ

मुजफ्फरनगर। जनपद में बाइक को कार बनाकर उसके ऊपर 6 लोगों के सवार होने का फैशन तेजी के साथ चल रहा है, पिछले दिनों छह लड़कों द्वारा एक बाइक पर सवार होकर फर्राटा भरने के बाद अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन युवक बाइक पर सवार होकर पुलिस के सामने से होते जा रहे हैं।

शहर के महावीर चौक, भोपा पुल, कचहरी गेट आदि स्थानों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के बजाय बाइक सवारों की धर पकड़ करती दिखाई देने वाली यातायात पुलिस के सामने ही ट्रैफिक के नियमों का उलंघन हो रहा है।

शहर के रेलवे रोड स्टेशन पर बाइक को कार बनाकर छह युवकों के उसके ऊपर सवार होकर फर्राटा भरने का नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार छह युवक बगैर हेलमेट के तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं।

हालांकि इस दौरान बाइक पर सवार यह 6 युवक चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों के सामने से गुजरे लेकिन खुद को मुस्तैद बताने वाली यातायात पुलिस के किसी भी जवान की इनके ऊपर नजर नहीं पड़ी।

वैसे यह एक बाइक पर छह लोगों के सवार होकर सड़क पर फर्राटा भरने का पहला मामला नहीं है, बल्कि कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर इसी तरह 6 लड़कों के एक बाइक पर सवार होकर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इसके अलावा अन्य मामलों में तकरीबन रोज़ाना चार-पांच युवक एक बाइक पर सवार होकर बिना किसी डर या भय के सड़क से होकर गुजरते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top