पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को थैंक यू बोलने वाला नौशाद गिरफ्तार

पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को थैंक यू बोलने वाला नौशाद गिरफ्तार

बोकारो। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकी संगठन को थैंक यू बोलने वाले युवक को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए युवक ने पुलवामा अटैक के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पाकिस्तान और आतंकी घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को थैंक यू लिखा था।

बुधवार को पहलगाम में पर्यटकों पर कायरना आतंकी हमला करके फरार हुए आतंकियों की करतूत पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पाकिस्तान और आतंकियों को थैंक यू लिखने वाले मोहम्मद नौशाद को बोकारो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंगलवार की देर रात थैंक्यू वाली पोस्ट डालने वाले मोहम्मद नौशाद को चास थाने की पुलिस ने आरोपी के मिल्लत नगर स्थित आवास से अरेस्ट किया है।


गिरफ्तार किए गए मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर लिखा है कि थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्करे तैयबा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन, । वी विल बी मोर हैप्पी ईफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड द मीडिया आर टारगेटेड।

मोहम्मद नौशाद की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया है कि अरेस्ट किए गए मोहम्मद नौशाद ने ऐसी पोस्ट क्योंकि? इसे लेकर उससे पूछता की जारी है।

जानकारी मिल रही है कि 35 वर्षीय आरोपी मोहम्मद नौशाद ने बिहार के मदरसे में कुरान की तालीम लेकर डिग्री हासिल की है और वर्तमान में वह अपने पिता के साथ बोकारो में रह रहा है।

इसका एक भाई दुबई में है जिसके नाम से आवंटित सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए नौशाद इंस्टाग्राम एवं एक्स तथा फेसबुक का संचालन कर रहा है।

बुधवार को आतंकी हमले में मारे गए लोगों के गम में पूरा देश डूबा हुआ था, वही नौशाद रात को आतंकियों को बधाई दे रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top