ब्राह्मणों को गाली देने वाले एक्टर डायरेक्टर ने मांगी माफी

ब्राह्मणों को गाली देने वाले एक्टर डायरेक्टर ने मांगी माफी

मुंबई। ब्राह्मण समुदाय को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर माफी मांगते हुए एक्टर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर माफी का पोस्ट किया है।

एक्टर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए माफी मांगते हुए लिखा है कि मैं माफी मांगता हूं, पर यह माफी अपनी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए मांग रहा हूं जिसको गलत तरीके से लिया गया है और समाज में नफरत फैलाई गई है।

उन्होंने लिखा है कि कोई भी एक्शन अथवा स्पीच आपकी बेटी, परिवार दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं है।

उन्होंने कहा है कि मुझे रेप की धमकी दी जा रही है और जान से मारने को भी कहा जा रहा है, यह सब बात वह लोग कर रहे हैं जो खुद को संस्कारी कहते हैं।

अनुराग कश्यप ने आगे लिखा है तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती है और ना ही वापस लूंगा। लेकिन मुझे जो गाली देनी है वह दिल भर कर दो। मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा है और वह कहता भी नहीं है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो यह मेरी माफी है।

उन्होंने लिखा है कि ब्राह्मण लोगों औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद को छोड़कर। आप कौन से ब्राह्मण हैं? यह बात खुद निर्धारित कर लो, बाकी मेरी तरफ से माफी।

Next Story
epmty
epmty
Top