कॉलेज में सरस्वती पूजा का विरोध- भड़के कोर्ट का सुरक्षा देने का निर्देश
कोलकाता। राजधानी के जोगेश चंद्र लाॅ कालेज में सरस्वती पूजा का विरोध किए जाने पर हाईकोर्ट ने गहरी नाराजगी जताते हुए उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने कहा है कि संयुक्त आयुक्त स्तर का अधिकारी इस दौरान स्थिति की निगरानी करेगा।
राजधानी के जोगेश चंद्र लाॅ कालेज में सरस्वती पूजा को लेकर चल रहा विवाद हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। लॉ कॉलेज के छात्रों की ओर से हाईकोर्ट पहुंच कर दाखिल की गई याचिका में कहा गया था कि बाहरी लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं और सरस्वती की पूजा की तैयारी में बाधा डाल रहे है।
इस मामले को लेकर सुनवाई कर रही हाई कोर्ट की बेंच ने पुलिस को कार्यक्रम के लिए सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
जस्टिस जाॅय सेन गुप्ता ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त आयुक्त स्तर का अधिकारी स्थिति की निगरानी करेगा।