मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटलों में शुरू हुई ओपीडी- मरीज को मिली राहत

मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटलों में शुरू हुई ओपीडी- मरीज को मिली राहत

चंडीगढ़। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 9 अगस्त की रात ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ अंजाम दिए गए रेप एवं मर्डर की घटना में के विरोध में 11 दिनों तक चली हड़ताल के खत्म होने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटलों में ओपीडी एवं अन्य सुविधाएं आम दिनों की तरह बहाल कर दी गई है।

शुक्रवार को चंडीगढ़ के पीजीआई पटियाला एवं अमृतसर सरकारी मेडिकल कॉलेज तथा अन्य हॉस्पिटलों में डॉक्टरों द्वारा ओपीडी एवं अन्य सुविधाएं आम दिनों की तरह शुरू करते हुए मरीज का उपचार शुरू कर दिया गया है। ओपीडी एवं अन्य सुविधाएं बहाल करने वाले डॉक्टर इस दौरान काली पट्टी बांधकर अपनी सेवाएं देंगे और कोलकाता में हुई घटना को लेकर अपना रोष व्यक्त करेंगे।

उल्लेखनीय है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि डॉक्टर काम पर लौट आए, क्योंकि अस्पतालों की स्थिति वह अच्छी तरह से जानते हैं, क्योंकि मैं खुद एक सरकारी अस्पताल के फर्श पर उस समय सोया हूं, जब मेरे परिवार का एक सदस्य बीमार था।


epmty
epmty
Top