अब न्याय की देवी की मूर्ति को लेकर तकरार- पट्टी हटाने से उखड़ा कोर्ट..

अब न्याय की देवी की मूर्ति को लेकर तकरार- पट्टी हटाने से उखड़ा कोर्ट..

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में तब्दील की गई न्याय की देवी की मूर्ति को लेकर बार एसोसिएशन ने बवाल खड़ा करते हुए न्याय की देवी की मूर्ति की आंखों से पट्टी हटाने पर आपत्ति जताई है और प्रस्ताव पारित कर कहा है कि परिवर्तन से पहले बार एसोसिएशन से कोई परामर्श नहीं किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में पिछले दिनों न्याय की देवी की मूर्ति तब्दील किए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए पुरानी मूर्ति में परिवर्तन करके लगाई गई नई मूर्ति पर अपनी आपत्ति जताई है।

बार एसोसिएशन में बाकायदा प्रस्ताव पारित करते हुए कहा है कि इस परिवर्तन से पहले बार एसोसिएशन के सदस्यों से किसी भी तरह का परामर्श नहीं किया गया है। बार एसोसिएशन ने कहा है कि किस परिभाषा के आधार पर यह परिवर्तन किए गए हैं इस बाबत हमें कोई जानकारी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में लगी न्याय की देवी की मूर्ति को लेकर कुछ समय पहले ही कुछ परिवर्तन किए गए थे, जिसमें प्रतिमा की आंखों पर बंधी पट्टी को हटा दिया गया है और एक हाथ में तलवार की जगह संविधान ने ले ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top