ब्लास्ट के बाद 10 सेकेण्ड में नोएडा का ट्विन टावर जमींदोज
गौतमबुद्धनगर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नोएडा के सेक्टर 93 A में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर को दोपहर के 2:30 बजते ही जमींदोज कर दिया गया है। 32 मंजिला अपैक्स व 30 मंजिला श्याम टावर में 3500 ग्राम विस्फोटक सामग्री लगाकर उड़ाया गया है। जोरदार धमाके के बाद यह दोनों टावर 9 सेकेण्ड में ट्विन टावर में ढेर हो गया। धमाके के बाद इलाके के चारो तरफ धुवें का गुबार फ़ैल गया ।
इस धमाके से पहले दोनों बिल्डिंग के आस पास का पूरा इलाका खाली कर लिया गया था । कंट्रोल रूम से कमिश्नर ऑपरेशन पर पूरी नजर बनाए हुए थे । इनमें से एक बिल्डिंग 32 माले की थी तो दूसरी 30 माले की थी । प्रशासन ने आसपास की बिल्डिंगों को चादरों से ढक दिया गया था , ताकि धूल अंदर ना घुस सके। फायर बिग्रेड की मशीनों के साथ साथ एनडीआरएफ को भी मुस्तैदी से तैनात किया गया। इसके अलावा प्रशासन ने बिल्डिंग के धवस्त होने के बाद मलबा हटाने की तैयारी कर ली थी। बिल्डिंग के ध्वस्त होते ही मलबे को हटाना शुरू कर दिया गया है। नोएडा प्रशासन ने एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी दुर्घटना होने पर तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जा सके।