SC के अगले मुख्य न्यायाधीश का नाम तय- CJI ने केंद्र को भेजा नाम

SC के अगले मुख्य न्यायाधीश का नाम तय- CJI ने केंद्र को भेजा नाम

नई दिल्ली। भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश अगले महीने की 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश का नाम निर्धारित करते हुए सीजेआई द्वारा केंद्र सरकार को उनका नाम भेजा गया है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की ओर से अपने रिटायरमेंट से पहले देश के अगले चीफ जस्टिस का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।

अगले महीने की 10 नवंबर को अपने पद से रिटायर हो रहे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने अगले सीजेआई के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना का नाम केंद्र सरकार के पास भेज दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर 2 साल तक रहने के बाद अब सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ अगले महीने की 10 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति आमतौर पर वरिष्ठता के सिद्धांत के अनुसार ही की जाती है और सीजेआई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के प्रमुख होते हैं जो सुप्रीम कोर्ट और देश के विभिन्न हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश करते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top