सरकारी बंगला खाली करने को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे सांसद राघव चड्ढा
नई दिल्ली। सरकारी बंगले से लगाव रखने वाले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद पटियाला हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। अदालत में दाखिल की गई याचिका में सांसद ने पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर रोक का आग्रह किया है।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल की है। पटियाला हाउस कोर्ट ने 6 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से सरकार से मिले टाइप 7 बंगले को खाली करने का आदेश जारी किया था।
राजधानी दिल्ली के पंडारा रोड पर सरकार से मिले बंगला नंबर एबी टाइप 7 कैटेगरी के इस बंगले में सांसद राघव चड्ढा पिछले 13 महीने से रह रहे हैं। इसी साल की 3 मार्च को राज्यसभा सचिवालय ने राघव चड्ढा को यह बंगला खाली करने का आदेश दिया था। राज्यसभा सचिवालय के इस आदेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सांसद पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गए थे।
इसके बाद अदालत ने सचिवालय को आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया था। लेकिन तीन दिन पहले अदालत ने सचिवालय के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करते हुए राघव चड्ढा को अपना बंगला खाली करने का आदेश दिया है। अब सांसद राघव चड्ढा पटियाला हाउस कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं।