राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले मोदी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले  मोदी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दाखिल दायर करने वाले पूर्णेश मोदी अब गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी द्वारा साल 2019 में की गई टिप्पणी के बाद गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया था।


इस मामले में सुनवाई के बाद गुजरात की स्थानीय कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ 2 साल की सजा सुना दी थी जिस कारण उनकी लोकसभा की सदस्यता चली गई।

स्थानीय अदालत के बाद गुजरात हाईकोर्ट का राहुल गांधी ने दरवाजा खटखटाया था लेकिन गुजरात हाई कोर्ट ने भी राहुल गांधी की सजा को बरकरार रखा था। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता बचा है। इसी के मद्देनजर भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में एक केविएट दाखिल की है। https://youtu.be/7BlH2hXvfBs

उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी की अपील पर सुनवाई से पहले अपना पक्ष रखने की के लिए कैवियट दाखिल किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top