नूंह हिंसा का आरोपी MLA अब जेल यात्रा पर- रहेंगे अपने जिले की..

नूंह हिंसा का आरोपी MLA अब जेल यात्रा पर- रहेंगे अपने जिले की..

नई दिल्ली। हरियाणा के मेवात के नूंह में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक को सीजेएम की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल यात्रा पर भेजने का आदेश दिया है। विधायक मामन खान अब अपने ही जिले की नूंह जेल में बंद रहेंगे। मंगलवार को सीजेएम जोगेंद्र सिंह की अदालत में पेश किए गए फिरोजपुर झिरका सीट के कांग्रेस विधायक मामन खान को नूंह में हुई हिंसा के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया गया है। अदालत में तकरीबन 20 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस हुई।

इसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए कांग्रेस विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फरमान सुनाया। अब कांग्रेस विधायक मामन खान नूंह जेल में बंद रहेंगे। उधर नूंह हिंसा में दर्ज मामलों की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाया है कि वह की जा रही जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। एसआईटी के अफसर का कहना है कि मामन खान ने अपने दर्ज बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है। एसआईटी द्वारा अदालत में की गई इस शिकायत के बाद विधायक पर आईपीसी की धारा 180 के तहत मामला दर्ज किया है।

epmty
epmty
Top