मनीष को फिर झटका- 31मई तक बढ़ी सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी

मनीष को फिर झटका- 31मई तक बढ़ी सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। मनीष सिसोदिया समेत हिरासत में चल रहे अन्य आरोपियों की अदालत द्वारा ज्यूडिशियल कस्टडी 31 में तक बढ़ा दी गई है।

मंगलवार को दिल्ली शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में हिरासत में चल रहे दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया तथा अन्य आरोपियों की जुडिशियल कस्टडी 31 मई तक बढ़ा दी गई है। अदालत ने अब इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 31 मई निर्धारित की है।

उधर भारत राष्ट्र समिति की नेता एवं विधायक के कविता की कस्टडी 3 जून तक बढ़ाई गई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दी गई है और उन्हें 2 जून को अदालत के सामने सरेंडर करना है।

Next Story
epmty
epmty
Top