लो जी हाईकोर्ट पहुंचा डेरा मुखिया के सामने शादी का मामला- याचिका खारिज
चंडीगढ़, डेरा सच्चा सौदा के मुखिया राम रहीम के सामने शादी करते हुए उनका आशीर्वाद दिलाने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहां है कि याचिका औचित्यहीन है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से शादी में आशीर्वाद दिलाने की याचिका को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने औचित्य हिना बताते हुए खारिज कर दिया है यह याचिका सिरसा एवं चंडीगढ़ में रहने वाले दो युवकों की तरफ से दायर की गई थी।
अदालत में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने अपनी दलील में कहा कि जेल नियमों के अंतर्गत कैदी अपने परिजनों को ही चिट्ठी लिख सकते हैं।
अगर याची को अपनी शादी के लिए आशीर्वाद लेना है तो वह डेरा प्रमुख के परिजनों से संपर्क कर पत्र में आशीर्वाद देने की मांग कर सकते हैं।
वकील ने कहा कि इस याची का का कोई औचित्य नहीं बनता है। इस दलील के बाद हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है।
सिरसा और चंडीगढ़ के दो युवकों ने अपनी याचिका में मांग उठाई थी कि भारतीय संस्कृति के मुताबिक भगवान को मानने वाले अपने जीवनसाथी को पवित्र पुस्तक और भगवान की मूर्ति को साक्षी मानकर स्वीकार करते हैं।
इसी तरह डेरा की रस्मों के मुताबिक राम रहीम को जो भगवान मानते हैं। वह उनके आशीर्वाद से उनके सामने शादी करते हैं।