शराब नीति घोटाला- 15 अप्रैल तक केजरीवाल को भेजा जेल यात्रा पर
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल को रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद 15 अप्रैल तक के लिए जेल यात्रा पर भेज दिया गया है। जेल यात्रा पर गए केजरीवाल ने गीता, रामायण ऑफ हो प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड नामक किताबें मांगी है।
सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज रिमांड की अवधि खत्म होने पर अदालत के सामने पेश किया गया।
ईडी ने केजरीवाल की रिमांड खत्म होने के बाद जब केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया तो ईडै की तरफ से एसजी राजू एवं केजरीवाल की तरफ से रमेश गुप्ता ने पैरवी की।
इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि कि केजरीवाल एजेंसी को सहयोग नहीं कर रहे हैं और हमें गुमराह कर रहे हैं। इस पर अदालत ने पूछा कि आपको ज्यूडिशल कस्टडी के लिए यह दलील कितनी सही है? एसजी राजू ने कहा कि केजरीवाल अपने फोन का पासवर्ड शेयर नहीं कर रहे हैं।
हम बाद में इनकी ईडी कस्टडी की डिमांड करेंगे। यह हमारा अधिकार है। इसके बाद अदालत द्वारा अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। केजरीवाल ने जेल में गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक हो प्राइम मिनिस्टर डिसाइड नमक किताबें मांगी है।