युवती के साथ गन्दी हरकत करने वाले दुष्कर्मी को उम्रकैद

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली की एक अदालत ने दलित युवती के साथ दुष्कर्म के अभियुक्त को आजीवन कारावास व बीस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ऊँचाहार थाने में 2020 में एससी एसटी एक्ट के तहत दलित युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने अभियुक्त आलोक शुक्ला को जांच में दोषी पाया और आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया।
उन्होने बताया कि ससी एसटी एक्ट में दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त आलोक कुमार शुक्ला निवासी ग्राम खरौली थाना ऊँचाहार रायबरेली को मंगलवार को विशेष न्यायालय एससी एसटी एक्ट द्वारा आजीवन कारावास व बीस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी है।
इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से प्रभावी पैरवी करने वाली अभियोजक अर्चना दीक्षित ने अच्छा योगदान दिया। जिससे आरोपी सजा से बच न सका और उसे जेल के सींकचों के पीछे जाना पड़ा।
वार्ता