वकीलों की हड़ताल- हाईकोर्ट के बाहर जलाया पुतला- जिला जज को...
प्रयागराज। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित अदालत के भीतर वकीलों पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट के बाहर पुतला जलाकर गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त करने की डिमांड उठाई है।
सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को कोर्ट रूम के भीतर वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया है कि उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक के वकीलों ने हड़ताल कर दी है।
उत्तर प्रदेश और दिल्ली डिस्ट्रिक कोर्ट के वकीलों के हड़ताल पर चले जाने के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकीलों द्वारा पुतला जलाकर गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त करने की डिमांड उठाई गई है।
नारेबाजी करते हुए वकीलों द्वारा पुलिस के खिलाफ जुलूस भी निकाला गया है। लाठी चार्ज की निंदा करते हुए वकीलों ने कहा है कि आए दिन अधिवक्ताओं पर पुलिस और बदमाशों द्वारा किया जा रहा हमला कतई बर्दाश्त नहीं होगा। इस प्रकार की घटनाएं दोबारा से नहीं हो अन्यथा अधिवक्ता समाज अपने स्तर से अपनी लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगा।