हाईकोर्ट के जज के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा- बोले यहां नहीं बैठने...

हाईकोर्ट के जज के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा- बोले यहां नहीं बैठने...

प्रयागराज। बंगले के भीतर से 15 करोड रुपए मिलने के मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किए गए जस्टिस के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने जबरदस्त विरोध जताते हुए कहा है कि वह तबादला कर भेजे गए जज को यहां पर नहीं बैठने देंगे।

शनिवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट के जज न्याय मूर्ति यशवंत वर्मा के बंगले से 15 रुपए मिलने के बाद उन्हें वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादला किए जाने पर गहरी आपत्ति जताई है। जिसके चलते अब यह मामला पूरी तरह से गरमा गया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए इमरजेंसी मीटिंग तक बुलाई है। संगठन के पदाधिकारियों ने कडा रूख अपनाते हुए ट्रांसफर का जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया है।

बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अब वकीलों को साथ लेकर बड़ी मुहिम में जुट गए हैं। वकीलों का कहना है कि इस मामले को लेकर यदि जरूरत पड़ती है तो वह आंदोलन करने को तैयार है। इस मामले को लेकर वकीलों द्वारा सोमवार को प्रदर्शन भी किया जा सकता है।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज को इलाहाबाद हाई कोर्ट में भेजे जाने की कार्यवाही पर सख्त ऐतराज जताते हुए सोमवार को एसोशिएशन की आम सभा की बैठक बुलाई है और कहा है कि ऐसी स्थिति में हम ट्रांसफर करके भेजे गए जज को यहां पर नहीं बैठने देंगे और आवश्यकता पड़ती है तो काम को भी ठप्प कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top