लखीमपुर खीरी हिंसा- गवाहों को धमकाने पर आशीष मिश्रा को SC का नोटिस जारी

लखीमपुर खीरी हिंसा- गवाहों को धमकाने पर आशीष मिश्रा को SC का नोटिस जारी

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में वर्ष 2021 की अक्टूबर महीने में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गवाहों को धमकाने के आरोपों को लेकर नोटिस जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा उससे इस बाबत जवाब मांगा गया है।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू को नोटिस जारी करते हुए उससे जवाब मांगा गया है। नोटिस की कार्यवाही की चपेट में आए आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने के आरोप लगे हैं।

बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति उज्जल भुइया की पीठ ने आशीष मिश्रा मोनू के वकील सिद्धार्थ दवे से हलफनामा दाखिल करने को कहा है। जिसमें आशीष मिश्रा पर लगे गवाहों को धमकाने के आरोपी को लेकर सफाई मांगी गई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2021 के अक्टूबर महीने में किसान आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना में आठ लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा उर्फ मोनू मुख्य आरोपी है जो आजकल जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top