खतौली विधायक ने इस मामले में कोर्ट में पेश होकर लगवाई हाजिरी

खतौली विधायक ने इस मामले में कोर्ट में पेश होकर लगवाई हाजिरी

मुजफ्फरनगर। जनपद में वर्ष 2013 के दौरान हुए दंगों के मामले में भाजपा के खतौली विधायक विक्रम सैनी ने आज एमपी-एमएलए की विशेष अदालत के सम्मुख पेश होकर अपनी हाजिरी लगवाई है। तत्कालीन जानसठ कोतवाल के बयान दर्ज करने के बाद अदालत द्वारा अब इस मामले में 22 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है।

शुक्रवार को भाजपा के खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी ने वर्ष 2013 के दौरान जनपद में हुए दंगों के मामले में एमपी-एमएलए की विशेष अदालत के सामने पेश होकर अपनी हाजिरी दर्ज कराई है। अदालत में आज तत्कालीन थाना प्रभारी जानसठ शैलेंद्र कुमार ने पेश होकर अदालत में अपने बयान दर्ज कराए हैं। अदालत की ओर से अब इस मामले में 22 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है।

वर्ष 2013 में जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में गौरव एवं सचिन की हत्या के बाद सांप्रदायिक भावना भड़काने के मामले में भाजपा के खतौली विधायक विक्रम सैनी तथा कई अन्य के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। आज इस मामले में एमपी एमएलए अदालत के सामने खतौली विधायक विक्रम सैनी पेश हुए। इस दौरान तत्कालीन जानसठ थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने भी अदालत में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 की 27 अगस्त को जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में ममेरे एवं फुफेरे भाई सचिन एवं गौरव की हत्या के बाद तनाव व्याप्त हो गया था। भड़काऊ भाषण देते हुए तनाव उत्पन्न करने के आरोप में भाजपा विधायक विक्रम सैनी समेत दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ जानसठ कोतवाली पुलिस की ओर से कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top