केजरीवाल की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती- तुरंत सुनवाई पर...

केजरीवाल की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती- तुरंत सुनवाई पर...

नई दिल्ली। तकरीबन 2 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अरेस्टिंग को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए चुनौती दी गई है। इस मामले को लेकर सुनवाई को तैयार हुए चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने केजरीवाल के वकील को स्पेशल बेंच के सामने इस मामले की लिस्टिंग करने को कहा है, जिसके चलते इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय बेंच द्वारा की जाएगी।

शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन 9:00 बजे की गई गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।


इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा है कि वह इस मामले की लिस्टिंग स्पेशल बेंच के सामने करायें।

अब इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय बेंच करेगी, यही बेंच राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे शराब नीति घोटाला मामले की एक और आरोपी के कविता के खिलाफ भी केस की सुनवाई कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top