केजरीवाल अभी नहीं आएंगे जेल से बाहर- अब इतने दिनों तक बढी हिरासत

नई दिल्ली। शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अभी जेल से बाहर आने के आसार नहीं है। अदालत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की न्यायिक हिरासत को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई के दौरान राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पेश किया गया।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 8 अगस्त तक बढ़ाने का फरमान जारी किया है। इससे पहले अदालत की ओर से 12 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक के लिए बढ़ाई गई थी।