केजरीवाल को अभी रहना पड़ेगा जेल में- इस तिथि तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

केजरीवाल को अभी रहना पड़ेगा जेल में- इस तिथि तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को आज भी राहत नहीं मिल सकी है। अदालत ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक की न्यायिक हिरासत को 3 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज भी राहत नहीं मिल सकी है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 3 सितंबर तक के लिए बढ़ाया दिया है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अदालत को बताया है कि उनका शुगर लेवल डाउन हो रहा है, इस वजह से मुझे लंच करने की इजाजत दी जाए।

सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से अरविंद केजरीवाल की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी की डिमांड की गई थी, लेकिन अदालत ने केवल एक हफ्ते की हिरासत बढ़ाई है। राउज एवेन्यू कोर्ट में आज हुई सुनवाई से पहले 20 अगस्त को लोअर कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 27 अगस्त तक के लिए बढ़ाया था।

epmty
epmty
Top