ED समन केस में केजरीवाल हुए सुरक्षित- नहीं होगी गिरफ्तारी- मिली.....

नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी की पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दलीलें शुरू होते ही जमानत मिल गई है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर किए गए मामले में अरविंद केजरीवाल को 15000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है।
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर किए गए मामले में पेशी पर पहुंचने के बाद सुरक्षित हो गए हैं। राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने पहुंचे अरविंद केजरीवाल को दलीलें शुरू होते ही जमानत मिल गई है। 15000 रुपए के नीचे मुचलके पर अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत के बावजूद सुनवाई अभी जारी है।
अदालत ने केजरीवाल को कोर्ट रूम से जाने की परमिशन दे दी है। ईडी की याचिका से जुड़े मामले में अदालत द्वारा केजरीवाल को 7 मार्च को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।