HC पहुंचे केजरीवाल- मीलाॅर्ड ED से कहिए मुझे ना करें गिरफ्तार

नई दिल्ली। एक बार फिर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कोर्ट से संरक्षण दिए जाने की डिमांड की है।
बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए अरविंद केजरीवाल ने याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने की मांग की है।
जस्टिस सुरेश कुमार कैत की अगवाई वाली बेंच आज बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजधानी में होना बताए जा रहे शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में अभी तक नो समन जारी किए जा चुके हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल अभी तक एक मर्तबा भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।
इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को लेकर सुनवाई हुई थी जिसमें उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से जारी सभी समन को चुनौती दी थी।