मजिस्ट्रेट कोर्ट मे पेशी से पहले सेशन कोर्ट पहुंचे केजरीवाल- दायर की..
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे जा रहे समनों को दर किनार किए जाने की वजह से जांच एजेंसी द्वारा की गई शिकायत के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी की तारीख से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाने पहुंच गए हैं। उन्होंने अदालत के समन के खिलाफ सेशन कोर्ट में याचिका दायर की है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा भेजे गए समन को दरकिनार किए जाने की वजह से केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी द्वारा की गई शिकायत के बाद अदालत द्वारा 16 मार्च को पेश होने के लिए कहे जाने पर अब मुख्यमंत्री ने अदालत के समान के खिलाफ सेशन कोर्ट में याचिका दायर की है। राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज राकेश सियोल के सामने अरविंद केजरीवाल द्वारा दाखिल किए गए मामले को सूचीबद्ध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 के अंतर्गत के चलाने की मांग की है। लोक सेवक के आदेश पर हाजिर नहीं होने पर इस धारा के अंतर्गत मुकदमा चलाया जाता है और इसमें दोषी करार दिए जाने वाले व्यक्ति को एक महीने तक की जय और ₹ 500 रुपए जुर्माने की सजा हो सकती है।