वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए केजरीवाल- 20 अगस्त तक बढ़ी सीएम की....
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुए शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को इस महीने की 20 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तिहाड़ जेल से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 21 मार्च को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।
उसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को कस्टडी में भेज दिया था। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दूसरा मामला सीबीआई का था, जिसमें उन्हें 26 जून को सीबीआई द्वारा अरेस्ट किया गया था।