बोली जयाप्रदा- मीलार्ड नहीं किया कोई गलत काम- यदि गलती हुई तो...
रामपुर। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में वारंट जारी होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई। जहां उन्होंने 313 का बयान दर्ज कराया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 22 मार्च को की जाएगी।
बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा रामपुर की एमपी एमएलए अदालत में पेश हुई। जयाप्रदा ने बताया कि उन्होंने आचार संहिता उल्लंघन जैसा कोई काम नहीं किया है। अगर अनजाने में मेरे से कोई गलती हुई है तो उसके लिए मैं अदालत से क्षमा चाहती हूं।
पूर्व सांसद जयाप्रदा ने अदालत से कहा कि मैंने जानबूझकर कोई भी गलत काम नहीं किया है और आगे भी कोई गलत काम नहीं करूंगी।
कोर्ट के आदेश पर अदालत में हाजिर हुई जयाप्रदा के इस मामले की अब अगली सुनवाई 22 मार्च को की जाएगी।
जयाप्रदा के अधिवक्ता प्रवीण कुमार ने बताया है कि आज पूर्व सांसद जयाप्रदा के एमपी एमएलए कोर्ट में बयान दर्ज हुए हैं।
हम अदालत का पहले भी सम्मान करते थे और आज भी कोर्ट का सम्मान करते हैं। मीडिया में बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर जो कुछ बयान बाजी चल रही थी वह आज सिरे से खारिज हो गई है।