जामा मस्जिद या नीलकंठ मंदिर? मामले की सुनवाई टली- 18 जनवरी...

बदायूं। नीलकंठ महादेव मंदिर अथवा जामा मस्जिद मामले को लेकर आज होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है। इस मामले को लेकर अब सुनवाई के लिए अगले साल की 18 जनवरी मुकर्रर की गई है।
मंगलवार को जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर होने के मामले को लेकर होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है, पिछली सुनवाई के दौरान जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवालात देते हुए कहा गया था कि जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश है तो फिर बहस करने में समय क्यों बर्बाद किया जाए।
इसके विपरीत नीलकंठ महादेव पक्ष के अधिवक्ताओं का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि मामले की पोषनियता पर सुनवाई नहीं हो सकती?
नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले की सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश अमित कुमार की अदालत में आज होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है। अब इस मामले में 18 जनवरी को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।