लोकसभा चुनाव के बीच अब आतिशी पर आफत- कोर्ट ने भेजा समन

लोकसभा चुनाव के बीच अब आतिशी पर आफत- कोर्ट ने भेजा समन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक समेत पार्टी के कई नेताओं पर आई आफत के बाद अब लोकसभा चुनाव के बीच मंत्री आतिशी भी एक बड़े झमेले में फंस गई है। मानहानि के मामले को लेकर दायर किए गए मुकदमे के सिलसिले में अदालत की और मंत्री आतिशी को समन भेजा गया है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना को समन प्रेषित किया है और उन्हें 29 जून को पेश होने के लिए अदालत में बुलाया है।

राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से मंत्री आतिशी को भेजा गया यह समन दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर किए गए मानहानि के मामले को लेकर भेजा गया है।

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर का आरोप है कि मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर अपनी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का बेबुनियाद आरोप लगाया है। इसी मामले को लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी ने मंत्री आतिशी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मंगलवार को इसी मामले को लेकर अदालत की ओर से केजरीवाल की मंत्री आतिशी को समन भेजा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top