डॉक्टर रेप मर्डर कांड में बैला हाईकोर्ट- सरकार कुछ करेगी या हम ऑर्डर..

डॉक्टर रेप मर्डर कांड में बैला हाईकोर्ट- सरकार कुछ करेगी या हम ऑर्डर..

कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या के मामले का संज्ञान लेने वाली हाई कोर्ट ने सरकार से सवाल जवाब करते हुए पूछा है कि इस्तीफा देने वाले प्रिंसिपल से अभी तक पूछताछ क्यों नहीं की गई है,? हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि इस मामले में आप कुछ करेंगे अथवा हम ऑर्डर पास करें।

मंगलवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर से किए गए रेप के बाद उसके मर्डर की जांच को लेकर राज्य सरकार को तगड़ी फटकार लगाई है‌।

चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली बेंच ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार से पूछा है कि पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष से अभी तक पूछताछ क्यों नहीं की है!

हाई कोर्ट का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई जांच में कुछ तो हेरा फेरी है। जब डॉक्टर संदीप घोष ने डॉक्टर के रेप एवं मर्डर कांड की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था तो उन्हें इस्तीफा के तुरंत बाद दूसरे मेडिकल कॉलेज में कैसे नियुक्ति दी गई है! हाई कोर्ट का कहना है की ट्रेनिंग डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले को लेकर पद से इस्तीफा देने वाले प्रिंसिपल से अभी तक भी पुलिस द्वारा पूछताछ नहीं की गई है जबकि सबसे पहले उनसे पूछताछ की जाने चाहिए थी।

हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि वह दूसरे मेडिकल कॉलेज में नियुक्त किए गए संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर जाने को कहे। हाई कोर्ट ने हिदायत दी है कि अगर सरकार की ओर से कुछ नहीं किया जाता है तो अदालत को ऑर्डर पास करना पड़ेगा। क्योंकि डॉक्टर की मौत से संदीप घोष पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा है। अदालत का कहना है की पद से इस्तीफा देने वाले संदीप घोष को घर पर रहना चाहिए और प्रिंसिपल को कहीं काम करने की जरूरत नहीं है

Next Story
epmty
epmty
Top