हिंदू संत को फिर लगा झटका- अदालत ने खारिज की जमानत याचिका
नई दिल्ली। हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को अदालत से एक बार फिर से जोर का झटका लगा है। कोर्ट ने हिंदू संत की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। संत के वकील अब हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारियां कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की अदालत से पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को उस समय जोर का झटका लगा है, जब कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
बृहस्पतिवार को अदालत में हुई सुनवाई के लिए इस्कॉन के पूर्व सदस्य हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में लाया गया था।
लोक अभियोजक एडवोकेट मुफिजूल हक भूईया ने बताया है की चटगांव मेट्रोपॉलिटन सेशंस जज मोहम्मद सैफुल इस्लाम ने दोनों पक्षों की दलीलों को तकरीबन आधे घंटे तक सुना। इसके बाद जज ने हिंदू संत की जमानत को याचिका को खारिज कर दिया।
हिंदू संत के वकील अपूर्व कुमार का कहना है कि अब जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की योजना बनाई जा रही है।