मुकरी निकली हिमाचल सरकार का यू टर्न- दिल्ली को पानी देने से इनकार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद दिल्ली को पानी देने की हामी भरने वाली हिमाचल प्रदेश सरकार ने अब यू टर्न लेते हुए दिल्ली को पानी देने से इनकार करते हुए कोर्ट को बताया है कि उसके पास 136 क्यूसेक अतिरिक्त पानी नहीं है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में चल रहे पानी के संकट के मामले को लेकर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राजधानी दिल्ली को पानी देने से इनकार करते हुए कहा है कि उसके पास अतिरिक्त पानी नहीं है।
बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली सरकार को निर्देश दिया गया है कि वह पानी की सप्लाई के लिए अपार यमुना रिवर बोर्ड के पास पहुंचकर अपील करें। हिमाचल प्रदेश सरकार के यू-टर्न लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को यह निर्देश दिया है हिमाचल सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी में बताया गया है कि उसके पास अतिरिक्त पानी नहीं है।
इस पर जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा एवं जस्टिस प्रसन्न बी वाराले की अवकाश पीठ ने दिल्ली सरकार को अब अपर यमुना नदी बोर्ड के सामने बृहस्पतिवार की शाम 5:00 बजे तक अपील करने का निर्देश दिया है।