हाईकोर्ट ने किया मतगणना वाले दिन लॉकडाउन लगाने से इनकार
नई दिल्ली। 2 मई को केरल राज्य में मतगणना वाले दिन लॉकडाउन वाली स्थिति को हाईकोर्ट ने हाथ साफ कर दिया। हाईकोर्ट ने 2 मई को राज्य में लॉकडाउन लगाने वाली याचिका को खारिज करते हुए कहा कि सरकार और चुनाव आयोग के पास पर्याप्त इंतजाम है। ऐसी स्थिति में मतगणना रोकना संभव नहीं है। कोर्ट ने लॉकडाउन लगाने से इनकार करते हुए यह भी कहा कि कोरोना संबंधी सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाएगा। राज्य की सभी 140 सीटों के लिए 2 मई को मतगणना होगी। केरल के संपूर्ण राज्य में 6 अप्रैल को सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था।
मद्रास हाई कोर्ट ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर सोमवार को तमिलनाडु में पुडुचेरी की सरकार को एक और 2 मई को संपूर्ण लॉकडाउन करने पर विचार करने के निर्देश दिए थे।
इससे पूर्व ही केरल में कोरोना लहर को देखते हुए नियमों में सख्ती के आदेश दिए गए है। सरकारी आदेश के मुताबिक अब शनिवार रविवार को सिनेमा हॉल मॉल, जिम स्पोर्ट्स, कंपलेक्स स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इस दिन केवल मूलभूत और जरूरी सुविधाएं ही जारी रहेगी।