इधर DU छात्र संघ चुनाव के पड़ रहे वोट- उधर हाईकोर्ट की रिजल्ट पर रोक

इधर DU छात्र संघ चुनाव के पड़ रहे वोट- उधर हाईकोर्ट की रिजल्ट पर रोक

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए वोटर बने छात्र-छात्राओं द्वारा वोट डाले जा रहे हैं। उधर हाईकोर्ट ने छात्र संघ चुनाव के रिजल्ट को जारी करने पर रोक लगा दी है।

शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज परिसर में हुई चुनावी हिंसा को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली छात्र संघ चुनाव के रिजल्ट पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में चुनावी हिंसा को लेकर दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि चुनाव के दौरान पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया जाता है।

इस पर सुनवाई कर रहे जस्टिस मनमोहन ने कहा है कि उस समय तक छात्रसंघ चुनाव का परिणाम डिक्लेअर नहीं किया जाए, जब तक यूनिवर्सिटी अदालत को संतुष्ट नहीं कर देती है कि कॉलेजों से सभी पोस्टर, होर्डिंग तथा प्ले कार्ड को हटा दिया गया है।

उधर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के लिए सवेरे से वोट डालने का काम शुरू हो गया। सवेरे 8:30 बजे से 1:00 तक चले मतदान में मॉर्निंग कॉलेज के स्टूडेंट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब शाम के कॉलेज के स्टूडेंट अपराह्न 3:00 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top