31 साल पुराने मामले की सुनवाई पूरी- मुख्तार की सजा पर फैसला 5 जून को
वाराणसी। 31 साल पहले हुए चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामले में एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा आज अंतिम सुनवाई पूर्ण कर ली गई है। इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की सजा पर अब 5 जून को फैसला सुनाया जाएगा। लोगों की निगाहें अब अदालत की ओर से 5 जून को सुनाएं जाने वाले फैसले पर लग गई है।
सोमवार को वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा 31 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामले में अंतिम सुनवाई पूरी कर ली गई है। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी वर्चुअल पेशी के माध्यम से एमपी एमएलए कोर्ट के सामने पेश हुए। इस मामले में दोनों पक्षों के वकीलों ने जिरह और बहस की। इसके बाद विशेष जज ने फैसले की तारीख के लिए 5 जून की तिथि तय की है।
इससे पहले शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान वादी पूर्व मंत्री अजय राय की तरफ से अधिवक्ता अनुज यादव ने 36 पेज की विस्तृत बहस दाखिल की थी। उन्होंने आरोपी बनाए गए पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिए जाने की गुजारिश की।