वकीलों पर लाठीचार्ज मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई

वकीलों पर लाठीचार्ज मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई

प्रयागराज। हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस के लाठी चार्ज के बाद से उत्तर प्रदेश में वकील लगातार हड़ताल पर थे हालांकि उन्होंने हड़ताल खत्म करने का फैसला कर लिया था लेकिन कल इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डिवीजन लाठीचार्ज मसले पर सुनवाई करेगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकील और पुलिस के बीच हुई मामूली घटना के बाद वकीलों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस और वकीलों में झड़प हो गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया था। इसके विरोध में उत्तर प्रदेश के तमाम वकील हड़ताल पर थे हालांकि कई बार हड़ताल वापस करने का निर्णय भी लिया गया लेकिन फिर वह वापस हो गया था।

इसी बीच बीते दिनों भी वकीलों द्वारा हड़ताल वापस लेने का फैसला कर लिया था। वकीलों की हड़ताल के चलते वादकारियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बताया जाता है कि वकीलों की हड़ताल के कारण छोटे-छोटे मुकदमों में भी लोगों को जमानत नहीं मिल पा रही थी जिस कारण जेल में भी बंदियों की संख्या बढ़ रही थी। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का स्वतः संज्ञान लिया था। अब चीफ जस्टिस के संज्ञान के बाद कल इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डिवीजन वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में सुनवाई करेगी। बताया जाता है कि कल कोर्ट में अब तक की जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल की जाएगी।


Next Story
epmty
epmty
Top