विधानसभा भर्ती घोटाला मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

विधानसभा भर्ती घोटाला मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

नैनीताल। उत्तराखंड विधानसभा में तदर्थ नियुक्तियों में हुए घोटाले के मामले में मंगलवार को आखिरकार सुनवाई शुरू हो गयी है। यह सुनवाई आगामी 19 अक्टूबर को भी जारी रहेगी।

न्यायमूर्ति पकंज पुरोहित की पीठ में आज इस मामले में पहली सुनवाई हुई। देर शाम को 5.30 बजे अदालत ने इस मामले में सुनवाई की जो कि एक घंटा चली। आज याचिकाकर्ताओं की ओर से उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता देवदत्त कामत ने पक्ष रखा।

मैराथन सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिये 19 अक्टूबर की तिथि तय कर दी। अगली सुनवाई पर भी याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रखा जायेगा। इसके बाद विधानसभा सचिवालय अपना पक्ष रखेगा।

विधानसभा सचिवालय द्वारा हटाये गये लगभग 220 तदर्थ कर्मचारियों की ओर से विधानसभा सचिव के आदेश को चुनौती दी गयी है। विधानसभा की ओर से पिछले साल इन कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top