सगे भाई की हत्या के आरोपी हैड कांस्टेबल को आजीवन कारावास की सजा

हापुड़। अपने सगे भाई की हत्या करने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को हापुड़ की स्थानीय अदालत ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ-साथ 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
गौरतलब है कि हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर में 24 अगस्त 2017 को दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के तौर पर काम कर रहे सुधीर बाना अपने भाई युद्धवीर सिंह उर्फ गुड्डू के सर पर मूसली से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी थी। इस संबंध में उसकी बहन सुधा ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सुधीर बाना ने कुछ दिन पहले कार खरीदी थी जिसमें उसने अपने भाई युद्धवीर से 50 हजार रूपये मांगे थे । युद्धवीर ने जब रुपए देने से इनकार कर दिया तो सुधीर बाना उससे नाराज रहने लगा था। बताया जाता है कि घटना वाले दिन दोनों भाइयों ने अपने दोस्त के साथ शराब का सेवन किया था। उसी में वहां कहासुनी हो गई जिस पर सुधीर बाना ने अपने भाई युद्धवीर सिंह पर अपने घर में रखी मूसली से लगातार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने हेड कांस्टेबल सुधीर बाना को गिरफ्तार कर लिया था तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयोग हुई मूसली भी बरामद की थी। अब अब हापुड़ के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मृदुल दुबे ने साक्ष्य के आधार पर सुधीर बाना को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ-साथ 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।