आवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री का मंत्री कपिल देव ने किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का इलाके की पब्लिक के साथ जोरदार स्वागत एवं भव्य अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जब उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमाशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे तो मंत्री कपिल ने क्षेत्रीय पब्लिक के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को पारंपरिक शाॅल ओढ़ाकर तथा पावन तीर्थ स्थल शुकतीर्थ स्थित श्री हनुमत धाम की दिव्य प्रतिमा बैठकर सम्मानित किया।
इस अवसर आयोजित समारोह में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, व्यापारी संघों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद्, युवा कार्यकर्ता, एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। सबने मिलकर पुष्पगुच्छ, जयघोष और आत्मीय मुस्कान के साथ केंद्रीय मंत्री का हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान सभा स्थल 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम्' और 'प्रो. बघेल जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठा।
अपने उद्बोधन में प्रो. बघेल ने कहा कि जनता का यह अथाह प्रेम और विश्वास ही मेरी असली पूंजी है। मैं इसे सिर्फ स्नेह नहीं, एक जिम्मेदारी मानता हूँ। उत्तर प्रदेश और देश के सर्वांगीण विकास हेतु मैं पूरी निष्ठा से कार्य करता रहूंगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्टार्टअप इंडिया, किसान सम्मान निधि आदि का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।

प्रो. बघेल ने क्षेत्रीय जनता के उत्थान हेतु स्थानीय विकास परियोजनाओं, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण, और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बल देने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रो. बघेल का मार्गदर्शन हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उनके अनुभव और ऊर्जा से क्षेत्र को निश्चित ही नई दिशा मिलेगी।