सत्ता की हनक नहीं आई काम- बीजेपी नेता के मार्केट पर गरजा बुलडोजर

सत्ता की हनक नहीं आई काम- बीजेपी नेता के मार्केट पर गरजा बुलडोजर

बरेली। मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर निर्मित किए गए मार्केट पर बुलडोजर चलाते हुए बरेली विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। उधर मार्केट ध्वस्त होने से बेदखल हुए दुकानदारों ने अधिकारियों पर भाजपा नेता के सांठगांठ करते हुए मार्केट गिराने का आरोप लगाया है।

बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्रवाई के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के नेता हरिशंकर गंगवार के तकरीबन दो दशक पहले बगैर मानचित्र के बने मार्केट को बुलडोजर की सहायता से गिरा दिया गया है।


सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव की अगवाई में पुलिस टीम के साथ पहुंचे बरेली विकास प्राधिकरण के अमले को बुलडोजर के साथ देखते ही मार्केट में दुकान कर रहे लोगों में खलबली मच गई ।

दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों ने समझाकर उनसे दुकानों को खाली कराया। इसके बाद प्राधिकरण के बुलडोजर जब गरजने शुरू हुए तो वह मार्केट को जमींदोज करने के बाद ही शांत हुए।

इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल और बरेली विकास प्राधिकरण के अमले में शामिल सेवानिवृत्ति सैनिकों के आगे व्यापारियों का विरोध जवाब दे गया।

Next Story
epmty
epmty
Top