योगी से बोली शुभम की पत्नी- करारा बदला चाहिए- बोले योगी..

कानपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो शुभम की पत्नी ने रोते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि हमें इसका करारा बदला चाहिए। सीएम ने कहा कि यह हमला ताबूत पर आखिरी कील होगा।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों को सांत्वना और मृतक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।

घर वालों से बातचीत कर मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाया है। इस दौरान शुभम की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि आतंकवादियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारकर मौत के घाट उतारा है। योगी जी हमें इसका करारा जवाब चाहिए, आप इस हमले का बदला लो।
यह कहते हुए जब शुभम द्विवेदी की पत्नी रोने लगी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिम्मत बंधाते हुए कहा कि यह हमला आतंकवादियों की ताबूत पर आखिरी कील होगा।