पहलगाम अटैक पर बोले प्रधानमंत्री- सोचा भी नहीं होगा, देंगे ऐसी सजा

पहलगाम अटैक पर बोले प्रधानमंत्री- सोचा भी नहीं होगा, देंगे ऐसी सजा

मधुबनी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली मर्तबा प्रधानमंत्री ने इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस हमले को अंजाम देने वाले लोगों को ऐसी सजा मिलेगी, जैसा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा।

बृहस्पतिवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के मधुबनी जनपद में आयोजित किए गए सरकारी आयोजन में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पहलगाम आतंकी अटैक में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने रैली में शामिल होने आए हजारों लोगों से कुछ पल मौन रखने और मारे गए लोगों को नमन करने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अपनी बात कहने से पहले आपसे प्रार्थना करना चाहता हूं कि आप जहां हैं वहीं बैठकर 22 तारीख को जिन परिवार जनों ने अपनों को खोया है उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल मौन रखें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों और इसकी साजिश रखने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों को सजा जरूर मिलकर रहेगी क्योंकि अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने सोचा भी नहीं होगा हम लोग इन्हें ऐसी सजा देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति और सुरक्षा विकास की पहली जरूरी शर्त है।

Next Story
epmty
epmty
Top