बड़े एक्शन की तैयारी- वतन लौटे पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही की आपात बैठक

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही छोड़कर वतन लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर ही आपात बैठक बुलाई। इस अहम बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अलावा विदेश मंत्री और विदेश सचिव मौजूद रहे।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई भीषण आतंकी हमले की वारदात के बाद भारत अब बड़े एक्शन की तैयारी में दिखाई दे रहा है।
बुधवार को बीते दिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौटे प्रधानमंत्री ने राजधानी दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर ही एक आपात बैठक बुलाई।
इस अहम बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा विदेश मंत्री एस शिव शंकर और विदेश सचिव मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से वापसी के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर बुलाई गई इस उच्च स्तरीय बैठक में आतंकी हमले की गंभीरता और इस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया तथा सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार के साथ चिंतन किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के बाद पहलगाम में आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही बाकी कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर आज सवेरे वतन लौट आए हैं।