PM का कांग्रेस को चेलेंज-इतना ही प्यार है तो किसी मुस्लिम को सौंपे कमान

हिसार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए यहां से हिसार- अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। बटन दबाकर नए टर्मिनल का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान की भक्षक है और इन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम को लेकर उन्होंने कहा है कि अगर उसमें मुसलमानों के प्रति थोड़ी भी हमदर्दी है तो वह किसी मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर दिखाएं।
सोमवार को हरियाणा के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए यहां से हिसार- अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।
बटन दबाकर नए टर्मिनल का शिलान्यास करने वाले प्रधानमंत्री ने इस मौके पर आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है, यानी अब श्री कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा भगवान श्री राम की भूमि से सीधे जुड़ गई है।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को संविधान की भक्षक बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने डॉक्टर भीमराव का अंबेडकर का अपमान करते हुए उन्हें दो बार इलेक्शन में पराजित कराया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तराखंड राज्य में डंके की चोट पर सिविल यूनिफॉर्म कोड लागू किया है, जबकि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेंशन में भी एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर लोगों को आरक्षण दिया है।
वोट बैंक के लिए वक्फ कानून में संशोधन करने वाली कांग्रेस यदि इसका सही उपयोग करती तो मुसलमानो को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुसलमानों से थोड़ी भी हमदर्दी है तो वह किसी मुस्लिम को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर दिखाएं।