मन की बात में बोले PM- आतंकियों को कायरता का मिलेगा दंड

मन की बात में बोले PM- आतंकियों को कायरता का मिलेगा दंड

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरता पूर्ण आतंकी हमले के बाद से दुनिया के लोगों ने संवेदना व्यक्त की है। इस हमले से मेरा मन अत्यंत दुखी है और हर भारतीय भी गुस्से से बुरी तरह उबल रहा है। आतंकियों ने पहलगाम में कुंठित कायरता दिखाई है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उन पर बेहद कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा है कि आतंक के खिलाफ पूरी दुनिया भारत के साथ है और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दुनिया भर के लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त की है। मेरा मन भी इस हमले से बेहद दुखी है और भर भारतीय आतंकियों की कायरता को लेकर गुस्से से उबल रहा है।

उन्होंने कहा है कि पहलगाम में आतंकियों ने कुंठित कायरता दिखाई है, क्योंकि दुश्मनों को हमारे देश का विकास रास नहीं आ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि पहलगाम में कायरता पूर्ण हमला करने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर बेहद कठोर कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ पूरी दुनिया भारत के साथ है और पहलगाम के पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकवादियों का पालन पोषण करने वाले लोगों में अब हताशा साफ दिखाई दे रही है। जब कश्मीर में तेजी के साथ शांति लौट रही है और स्कूल कॉलेजों के निर्माण में तेजी आई है तो उनकी कायरता नजर आ रही है। पर्यटकों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है जो दुश्मनों को पसंद नहीं आ रही है।

उन्होंने कहा कि आतंकियों के आका यही चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो, इसीलिए इतनी साजिशें की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top