पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म रिलीज पर रोक- निकली फवाद की मवाद

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठ रही डिमांड के मुताबिक सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म रिलीज पर रोक लगा दी है। आई एंड बी मिनिस्ट्री से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।
बृहस्पतिवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से पहलगाम में हुए हमले को लेकर उठाए गए एक और बड़े कदम के अंतर्गत पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की भारत में रिलीज पर रोक लगा दी गई है।
पहलगाम में हुए हमले पर पाकिस्तानी एक्टर फवाद ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि पहलगाम में हुए हमले की खबर को सुनकर गहरा दुख हुआ है। इस घटना के पीडितो के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम इस मुश्किल समय में उनके परिवारों को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करेंगे।
इस फिल्म की अभिनेत्री वाणी ने भी पहलगाम घटना पर गहरा दुख जताते हुए लिखा था कि जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला होते देखा है तब से मैं स्तब्ध हूं मेरे पास शब्द नहीं है। मैं टूट गई हूं, मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की डिमांड की जा रही थी। अब बृहस्पतिवार को जानकारी मिल रही है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक फिल्म अबीर गुलाल की भारत में रिलीज नहीं होगी।