पाकिस्तान का अब वेबसाइट हैक अटैक- सरकार की वेबसाइट हैक

जयपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान हैकर्स ने राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से वेबसाइट को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मंगलवार को पाकिस्तान हैकर्स ने एक और हिमाकत भरी घटना को अंजाम देते हुए राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया है। वेबसाइट के होम पेज पर पाकिस्तान साइबर फोर्स। अगला हमला गोलियों से नहीं टेक्नोलॉजी से होगा, लिखा आ रहा है।

मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से अब वेबसाइट को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार को पाकिस्तान हैकर्स की ओर से किया गया यह साइबर अटैक जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के मध्य हुआ है। हैकर्स ने पोस्ट में आपत्तिजनक भी कंटेंट लिखा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट तथा सोशल मीडिया हैंडल्स को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था।