बोली मायावती- अखिलेश की हिंसा कराने की कोशिश- उनकी शह पर नेता दे रहे..

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी दलित लोगों को आगे करके तनाव एवं हिंसा का माहौल पैदा करना चाहती है। अखिलेश यादव की शह पर ही पार्टी के दलित नेताओं द्वारा विवादित बयानबाजी की जा रही है जो संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से दिए जा रहे विवादित बयानों के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी दलित लोगों को आगे करके राज्य में तनाव एवं हिंसा का माहौल पैदा करना चाहती है।
उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के दलित नेताओं द्वारा जो विवादित बयान बाजी की जा रही है वह संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि दलित वोटों की चाहत रखने वाली समाजवादी पार्टी किसी भी हद तक जा सकती है। ऐसे हालातो के बीच दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़े एवं मुस्लिम समाज के लोगों को भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के उग्र बयानों के बहकावे में नहीं आना चाहिए और समाजवादी पार्टी के राजनीतिक हथकंडों से बचकर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े अवसरवादी दलित नेता दूसरों के इतिहास पर टीका टिप्पणी करने के बजाय अपने समाज के संतों, गुरुओं एवं महापुरुषों के संघर्ष के बारे में पब्लिक को बताएं, जिनके कारण यह लोग किसी लायक बन सके हैं।